सशस्त्र सेवा झंडा दिवस की ट्रॉफी कलेक्टर को प्रदान की

Post by: Rohit Nage

नर्मदापुरम। राज्यपाल की अध्यक्षता में 11 मार्च 2024 को राजभवन भोपाल मध्य प्रदेश के द्वारा सशस्त्र सेना झंडा दिवस वर्ष 2022-23 में लक्ष्य अधिक राशि संग्रहित करने पर आयुक्त नर्मदा पुरम संभाग एवं कलेक्टर नर्मदापुरम एवं हरदा का द्वितीय स्थान पर आने से राज्यपाल द्वारा कमांडर अनुराग सक्सेना की उपस्थिति में ट्रॉफी प्रदान की गई जिससे जिले का नाम उच्च स्तर पर माना गया।

इस मौके पर कलेक्टर सोनिया मीना ने जिले के समस्त कार्यालय के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को बधाई संदेश दिया, जिन्होंने अपना योगदान देकर जिले का नाम रोशन कराया। कलेक्टर ने प्रशंसा जाहिर करते हुए इस वर्ष भी इसी तरह सहयोग करने पर जिले का नाम प्रथम स्थान पर लाने के लिए कहा।

आज 12 मार्च 2024 को जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कमांडर अनुराग सक्सेना, सेवानिवृत्त ने कलेक्टर नर्मदा पुरम को प्रशस्ति पत्र एवं ट्रॉफी प्रदान की। इस अवसर पर कैप्टन बलराम राणा, कल्याण संयोजक, हवलदार सूर्यप्रकाश श्रीवास्तव, नायक कुंदन देवड़ा उपस्थित रहे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!