इटारसी। चेतन नगर में सोनी किराना दुकान के सामने एक युवक के साथ दो युवकों ने गाली गलौच करते हुए मारपीट की और जान से मारने की धमकी देते हुए जातिसूचक शब्दों का प्रयोग किया और चाकू से हमला किया।
पुलिस के अनुसार चेतन नगर निवासी अभिषेक पिता निरंजन पासी 19 वर्ष ने शिकायत दर्ज करायी है कि रवि पथरोट और अजय तोमर ने उसके साथ गाली गलौच करते हुए मारपीट की और जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए जान से मारने की धमकी दी। आरोपियों ने उस पर चाकू से भी प्रहार किया है। पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर दोनों आरोपियों के खिलाफ प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया है।
जान से मारने की धमकी
नगर के न्यास कालोनी क्षेत्र में एक व्यक्ति के साथ दो लोगों ने मारपीट की है। सिटी थाने में फरियादी फिरोज पिता शकूर खान 45 वर्ष ने शिकायत दर्ज करायी है कि आरिफ और रहीम पिता शकूर खान ने उसके साथ हाथ-मुक्कों से मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी है।