बकरी चराने गये ग्रामीण पर रीछ का हमला

Post by: Poonam Soni

इटारसी। केसला ब्लॉक (Kesla Block) के ग्राम छींदापानी के जंगल में बकरी चराने गये एक ग्रामीण पर रीछ ने हमला कर दिया। सूचना मिलने पर एम्बुलेंस 108 से उसे लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सुखतवा लाया गया, जहां से उसे प्राथमिक उपचार के बाद डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी शासकीय अस्पताल (Dr. Shyama Prasad Mukherjee Government Hospital) में भर्ती किया गया। मिली जानकारी के अनुसार ग्राम छींदापानी के जंगल में बकरी चराने गये ग्राम छींदापानी के युवक कैलाश पर अचानक रीछ ने हमला कर दिया। रीछ के हमले में उसके दायें पैर का मांस निकाल लिया जबकि बायें पैर के पंजे के ऊपर भी मांस नोंच लिया है। सूचना मिलने पर एम्बुलेंस 108 के पायलट यतेन्द्र ठाकुर और ईएमटी राजेन्द्र प्रसाद उसे लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सुखतवा लेकर पहुंचे जहां डॉ. पंकज ने प्राथमिक उपचार के बाद सिविल अस्पताल इटारसी रेफर किया। एम्बुलेंस 108 से उसे इटारसी सिविल अस्पताल में लाकर भर्ती कराया है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!