अवंती बाई और अहिल्या बाई वाहिनी करेगी महिलाओं की रक्षा

Post by: Poonam Soni

इटारसी। रेलों (Rail) में महिला यात्रियों (Female travelers) की सुरक्षा का जिम्मा अब आरपीएफ(Rpf) की दो वाहिनी अवंती बाई(Avanti Bai ) एवं अहिल्याबाई (Ahilya Bai )के कांधों पर रहेगी। डीआरएम (DRM) ने कहा कि हमारे लिए महिलाओं का सम्मान व सुरक्षा महत्वपूर्ण है। महिला यात्रियों की सुरक्षा के लिए भोपाल रेल मंडल में आरपीएफ की दो वाहिनी का गठन किया है।
अहिल्याबाई वाहिनी इटारसी-खंडवा-इटारसी रेलखंड (Ahilyabai Vahini Itarsi-Khandwa-Itarsi Railway Division) पर और अवंती बाई वाहिनी भोपाल-बीना-भोपाल रेलखंड (Avanti Bai Vahini Bhopal-Bina-Bhopal Rail section) पर महिला यात्रियों की सुरक्षा के लिए तैनात रहेंगी। इन वाहिनी में हरेक में एक सब इंस्पेक्टर, दो महिला कॉन्स्टेबल, दो पुरुष कॉन्स्टेबल शामिल किये गये हैं।

मंडल रेल प्रबंधक उदय बोरवणकर(Divisional Railway Manager Uday Borwankar) निर्देशन में ये वाहिनी रेलवे स्टेशन पर और चलती गाडिय़ों में महिला यात्रियों से मिलकर उन्हें यात्रा के दौरान किसी भी संभावित संकट के प्रति सतर्क रहने हेतु जागरुक करेंगी कि खुद को कैसे सुरक्षित रखें और साथी महिलाओं को भी सतर्क करें और किसी भी संकट के समय सुरक्षा हेल्प लाइन नंबर-182 का उपयोग करें, जिससे कि समय रहते सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।

Leave a Comment

error: Content is protected !!