इटारसी। नर्मदापुरम संभाग के जिलों में गरज-चमक के साथ बौछारें पडऩेे की संभावना है। मौसम विज्ञान केन्द्र भोपाल (Meteorological Center Bhopal) के अनुसार इंदौर एवं होशंगाबाद संभाग के जिलों के साथ ही रायसेन, सीहोर, भोपाल, जबलपुर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला और बालाघाट जिलों में बौछारें पड़ सकती हैं।
पिछले चौबीस घंटे के मौसम (Mosam) पर नजर डालें तो होशंगाबाद संभाग के जिलों में कुछ स्थानों पर तथा इंदौर, उज्जैन, जबलपुर संभागों के जिलों में कहीं-कहीं वर्षा दर्ज की गई है। प्रदेश में सर्वाधिक अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस दमोह और खजुराहो में तथा सबसे कम न्यूनतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस मंडला में दर्ज किया गया है।