होशंगाबाद। शासकीय गृह विज्ञान महाविद्यालय (Government Home Science College) में गुरूवार को पुरस्कार वितरण (Prize distribution) कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व विधानसभा अध्यक्ष डॉ सीताशरण शर्मा (Former Assembly Speaker Dr. Sitasharan Sharma), विशिष्ट अतिथि डॉ. ओ. एन. चौबे (Distinguished guest Dr. O. N. Choubey) एवं अध्यक्ष के रूप में डॉ कामिनी जैन (Dr. Kamini Jain) उपस्थित रहीं। प्राचार्य डॉ कामिनी जैन ने कहा कि पुरस्कार प्राप्ति, किए गए कठोरतम प्रयास का पारितोषक होता है। महाविद्यालय में स्नातक, स्नातकोत्तर एवं डिप्लोमा कोर्स में तीन छात्राओं को स्वर्ण पदक एवं 10 छात्राओं को रजत पदक प्रदान किए गए है। महाविद्यालय परिवार द्वारा आर्थिक रुप से कमजोर छात्राओं को प्रतिभा पुरस्कार, खेल मित्र पुरस्कार एवं पर्यावरण मित्र पुरस्कार, सर्वाधिक उपस्थिति पुरस्कार एवं विभिन्न गतिविधियों में शीर्ष स्थान प्राप्त करने वाली छात्राओं को पुरस्कृत किया गया है। महाविद्यालय में संचालित विभिन्न कोर्स एवं डिप्लोमा कोर्स में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली छात्राओें को 1000 रूपये की नगद राशि प्रदान की जाती है। कर्यक्रम का संचालन डाॅ संगीता अहिरवार, आभार डाॅ ज्योति जुनगुरे ने किया। इस अवसर पर
रही ।
इन्हें किया पुरूस्कृत
स्वर्ण पदक- कामिनी गहलोत, रानी सांगुले, अंजली उइके।
रजत पदक- शिवानी मालवीय, पूनम संगोरिया, सेजल मेवाडे, रोशनी धोटे, निधि पठारिया, मार्टिना हरियाले, श्रद्धा शर्मा, मनीषा पांसे, रोशनी यादव, कविता राजपूत ने प्राप्त किया। महाविद्यालय में इस वर्ष तीन नवीन पुरस्कारों को सम्मिलित किया गया है।
आर्थिक रूप से कमजोर छात्रा- साक्षी तिवारी 1100 एवं प्रमाण पत्र, राधा यादव को खेल मित्र पुरस्कार 1100 एवं प्रमाण पत्र, पर्यावरण मित्र पुरूस्कार 1100 व प्रमाण पत्र दिया।
युवा उत्सव प्रतिभागी
आस्था चोरे, शिवानी मर्सकोले, कविता राजपूत, मेघा वर्मा सहित राष्ट्रीय राज्य एवं अखिल भारतीय विश्वविद्यालय स्तर पर प्रतियोगिताओं में 28 प्रतिभागी छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। ??
कक्षा में प्रथम स्थान पाने वाली 48 छात्राओं को 1000 रूपए खाते में जमा किए गए।