रेत चोरी रोकने वाली टीम पर हमले के आरोपी की जमानत निरस्त

Post by: Poonam Soni

इटारसी। तवा नदी Tawa Nadi की होरियापीपर रेत खदान Horiyapar sand mine पर रेत चोरी Sand theft की शिकायत मिलने पर पहुंची राजस्व Revenue और खनिज Minerals अधिकारियों की टीम पर हमला करने वाले आरोपी की जमानत आज फिर निरस्त हो गयी है। अतिरिक्त जिला लोक अभियोजक अधिकारी भूरेसिंह भदौरिया District Public Prosecution Officer Bhure Singh Bhadauria ने आज लगे जमानत आवेदन का घोर विरोध किया।

उल्लेखनीय है कि विगत दिनों तवा नदी के होरियापीपर मेहराघाट में रेत माफियों को पकडऩे पहुंची राजस्व अधिकारियों की टीम से मारपीट के मामले में रेत माफिया Sand mafia टीटू उर्फ रामकुमार कीर Tito aka Ram Kumar Keer, अवैध शराब जब्तीI llegal liquor seizure के अपराध में आरोपी संदीप Accused sandeep और एक अन्य मामले में आरोपी करन मेहरा Accused Karan Mehra की जमानत अर्जी Bail application लगी थी। जमानत आवेदन पत्र पर हुई सुनवाई में शासन की ओर से अति जिला लोकअभियोजक अधिकारी इटारसी भूरेसिंह भदौरिया ने जमानत का विरोध किया। कोर्ट ने तीनों आरोपियों के जमानत आवेदन पत्र निरस्त कर दिये हैं। अभी सभी आरोपियों को जेल में ही रहना होगा।

Leave a Comment

error: Content is protected !!