कोविड संक्रमण को देखते बांद्राभान मेला निरस्त

Post by: Poonam Soni

Bachpan AHPS Itarsi

होशंगाबाद। कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम एवं मध्यप्रदेश शासन गृह विभाग द्वारा जारी निर्देशों के अनुक्रम में कार्तिक पूर्णिमा (Kartik Purnima) के अवसर पर जिले के ग्राम रायपुर में प्रतिवर्ष आयोजित होने वाले बांद्राभान मेले (Bandrabhan Mela) के आयोजन को इस बार निरस्त किया गया है।
अपर कलेक्टर होशंगाबाद आदित्य रिछारिया (Additional Collector Hoshangabad Aditya Richaria) ने बताया कि इस वर्ष मेले का आयोजन 17 नवंबर से 20 नवंबर 2021 तक प्रस्तावित था। मेले में हरदा, बैतूल ,सीहोर, राजगढ़ ,भोपाल, नरसिंहपुर, खंडवा एवं रायसेन जिले से श्रद्धालु और व्यापार आते हैं, कोरोना संक्रमण के प्रसार की आशंका के दृष्टिगत उक्त जिलों के जिला कलेक्टर से अनुरोध किया गया है कि वे अपने जिले में जनसंपर्क अधिकारी, संचार माध्यमों, सोशल मीडिया आदि के माध्यम से मेले के निरस्त किए जाने की सूचना का प्रचार प्रसार करें ताकि श्रद्धालुओं एवं व्यापारी मेले के लिए प्रस्थान न करें।

Leave a Comment

error: Content is protected !!