इटारसी। मध्यप्रदेश सिंचाई (जल संसाधन) विभाग स्पोर्ट्स क्लब भोपाल ने होषंगाबाद क्षेत्रीय अध्यक्ष बसारत खान को उनके पद से मुक्त कर दिया है। इसी के साथ ही उनको क्लब की प्राथमिक सदस्यता से भी तीन वर्ष के लिए निष्कासित किया गया है। संगठन के प्रांतीय अध्यक्ष प्रवीण कुमार शर्मा के हस्ताक्षर से जारी पत्र में बसारत खान को अध्यक्ष पद से क्यों मुक्त किया, इसके विषय में स्पष्ट नहीं किया गया है।