इटारसी। वेस्ट सेंट्रल रेलवे मजदूर संघ के स्वतंत्रता सप्ताह के अंतर्गत मंडल सचिव आरके यादव (Rk Yadav)एवं मंडल कोषाध्यक्ष भूमेश माथुर (Bhoomesh Mathur) के नेतृत्व में डीजल शाखा प्रांगण में पौधरोपण कर ट्री गार्डिग की गई।
इस अवसर पर मंडल सचिव श्री यादव ने प्रकृति के सौंदर्यीकरण हेतु हर सम्भव प्रयास करने की सपथ दिलाई। वृक्षारोपण कार्यक्रम में मुख्य रूप से संघ की पांचों शाखा के पदाधिकारी सरताज हुसैन, अशोक दुबे, कुंदन आगलावे, महाकालेश्वर कश्यप, असलम खान, मिलन गुप्ता, राजेश गौर, शंकर राव, अमित सिंह, कन्हैया कुमार, राजेश कुमार, श्याम निर्मल, मनोज कलसिया, पंकज कुमार एवं अन्य सदस्य मौजूद रहे।