इटारसी। आदर्श चौरसिया लेडीज क्लब (Adarsh Chaurasia Ladies Club) ने श्रावण मास में आने वाली नागपंचमी (Nagpanchami) को चौरसिया दिवस के रूप में मनाया।
अखिल भारतीय आदर्श चौरसिया महासभा की महिला प्रकोष्ठ की राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती सरिता विजय चौरसिया (Smt. Sarita Vijay Chaurasia) के मार्गदर्शन व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्रीमती इंदु प्रदीप चौरसिया (Smt. Indu Pradeep Chaurasia) इटारसी के नेतृत्व मं आदर्श चौरसिया लेडीज क्लब इटारसी ने प्रार्थना के उपरांत सामूहिक रुप से शिव आराधना के स्वरुप अभिषेक -पूजन एवं भजन का आयोजन मंदिर में किया। महिलाओं में हल्दी कुंकुम एंव सुहाग सामग्री का वितरण सचिव श्रीमती गीतांजली चौरसिया ने किया। प्रसाद व स्वल्पहार में कोषाध्यक्ष श्रीमती मंजुला चौरसिया व श्रीमती चंदा दुर्गा चौरसिया का विशेष सहयोग रहा है। इस आयोजन में उपाध्यक्ष श्रीमती मधु चौरसिया, श्रीमती अर्चना चौरसिया, श्रीमती श्वेता चौरसिया, श्रीमती गीता चौरसिया, श्रीमती सुमन चौरसिया,श्रीमती लता चौरसिया, श्रीमती सपना चौरसिया,श्रीमती बबली चौरसिया उपस्थित रही।