बनखेड़ी। ग्राम सुरेला रंधीर में चल रही श्रीमद् नर्मदा महापुराण एवं ज्ञान यज्ञ में श्रोताओं ने तृतीय दिवस की कथा में पंडित डॉ. दिनेशाचार्य के मुखारविंद से माँ नर्मदा पुराण की कथा का श्रवण किया। कथा तृतीय दिवस की कथा में डॉ पंडित दिनेशाचार्य द्वारा मां नर्मदा पुराण की कथा का बखान करते हुए बताया कि मां नर्मदा परिक्रमा में उद्गम स्थल अमरकंटक एवं ओमकारेश्वर और समुद्र संगम विशेष महत्व है, सुरेला रंधीर मां नर्मदा की संपूर्ण परिक्रमा पश्चात राम रतन लोधी द्वारा श्रीमद् नर्मदा पुराण ज्ञान यज्ञ का आयोजन किया जा रहा है जिसमें ग्राम के एवं क्षेत्र लोग मां नर्मदा पुराण का श्रवण करने बड़ी मात्रा में पहुंच रहे हैं।