इटारसी। प्रति छह माह में भविष्यवाणी करने वाले भीलटदेव (Bhilat Dev) ने इस बार कोरोना को लेकर कहा है कि यह ईश्वरीय प्रकोप है जो गौ हत्या का परिणाम है। यह कब खत्म होगी, यह केवल ईश्वर जानता है। अलबत्ता दान-धर्म और सात्विक जीवन जीने वाले सुरक्षित रहेंगे, उनका कुछ नहीं होगा।
उल्लेखनीय है कि वर्ष में दो बार भीलटदेव भविष्यवाणी करते हैं। इस अवसर पर भीलटदेव स्थल पर सिवनी मालवा के पास भक्तों का मेला लगता है। कोरोना महामारी के कारण पिछले वर्ष और इस वर्ष यहां भक्तों के आने पर पाबंदी लगी थी। आज भी बमुश्किल बीस लोगों की मौजूदगी में भीलटदेव ने यह भविष्यवाणी की है। पुजारी पं. गोविन्ददास के अनुसार भक्तों का कहा था कि वे भीलटदेव स्थल न आयें, सोशल मीडिया के माध्यम से उन तक बाबा की सारी भविष्यवाणी पहुंचा दी जाएगी। आज चैत्र की चौदह को भीलटदेव ने यह भविष्य वाणी की है। बारिश के संबंध में उनकी भविष्यवाणी क्षेत्र के लोग काफी सटीक बताते और भरोसा करते हैं। इस वर्ष बारिश के विषय में उन्होंने कहा कि आषाढ़ से बारिश होने लगेगी, यानी समय पर वर्षाकाल प्रारंभ होगा। इसके अलावा भी कुछ अन्य भविष्यवाणी बाबा ने अपने भक्तों के समक्ष की है।