सोहागपुर(राजेश शुक्ला)। कोरोना संक्रमण (Corona Infaction) को देखते हुए प्रशासन द्वारा विभिन्न विभागों के अधिकारी कर्मचारियों की ड्यूटी संक्रमण से बचाव एवं अन्य कार्यों हेतु लगाई गई है लेकिन कई कर्मचारी ड्यूटी पर उपस्थित नहीं हुए हैं। कर्मचारियों के कार्यस्थल पर उपस्थित ना होने के कारण एवं किसी भी प्रकार की रिपोर्टिंग ना करने को लेकर एसडीएम वंदना जाट (Sdm vandana jaat) ने विभिन्न विभागों के 12 कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। नोटिस में यह भी लिखा है कि संतुष्टि कारक जवाब नहीं मिलने पर कार्रवाई की जाएगी। कारण बताओ सूचना पत्र की जानकारी अनुविभागीय अधिकारी द्वारा संबंधित विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों को भी दी गई है।
12 कर्मचारियों को नोटिस
जिन अधिकारी कर्मचारियों को नोटिस जारी किए गए हैं उनमें वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी आर.पी अटारे कृषि विभाग के ओपी परिहार, सहायक ग्रेड 2 दिलीप चौरसिया, सहायक ग्रेड 3 महेश दुबे, मनोज परसाई सहायक ग्रेड 2, बद्री प्रसाद अहिरवार उच्च श्रेणी शिक्षक मनीष फौजदार प्राथमिक शिक्षक खापा एमएल प्रजापति वरिष्ठ रेशम अधिकारी, सुनील धुर्वे उपयंत्री, अलकेश सोलंकी उपयंत्री, आरके बिल्थरे सहायक यंत्री, बीएस धुर्वे उप यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग शामिल हैं।
सगे भाई खोने के बाद भी दे रहे है ड्यूटी
वही एक और जहां इस प्रकार अधिकारी कर्मचारी अपने कार्यस्थल से ड्यूटी से अनुपस्थित हैं वहीं दूसरी ओर राजेश दुबे राजस्व निरीक्षक राजस्व विभाग विगत दो दिवस में अपने दो सगे भाइयों को कोरोना महामारी के कारण खोने के बाद भी अपनी सेवाएं ततपरता से प्रदान कर रहे है।