मई 2022 में 110619 प्रकरण से रुपये, 7,49,82,250 राशि अर्जित
इटारसी/भोपाल। मंडल रेल प्रबंधक सौरभ बंदोपाध्याय (Divisional Railway Manager Saurabh Bandopadhyay) के मार्गदर्शन एवं वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक प्रियंका दीक्षित (Senior Divisional Commercial Manager Priyanka Dixit) के निर्देशन में भोपाल मंडल (Bhopal Division) पर टिकट चेकिंग (Ticket Checking) कर्मचारियों ने बिना टिकट/अनुचित टिकट एवं बिना बुक कराए सामान लेकर यात्रा करने वाले यात्रियों की सघन जांच से सर्वाधिक आय अर्जित करने का रिकार्ड बनाया है।
टिकट चेकिंग कर्मचारियों के सहयोग से चलाये जा रहे अभियान के तहत भोपाल मंडल ने टिकट चेकिंग से माह मई-2022 में 110619 प्रकरण से कुल 7,49,82,250 की राशि अर्जित कर नया कीर्तिमान स्थापित किया है। यह अब तक की किसी एक माह में टिकट चेकिंग आय से सर्वाधिक अर्जित आय है। इससे पूर्व माह जून 2021 में टिकट चेकिंग से कुल 95050 प्रकरण से रुपये 6,72,37,370 रुपए एक माह की सर्वाधिक आय अर्जित की गई थी।
एक माह की सर्वाधिक आय
माह मई 2022 में रुपये 10 लाख से अधिक की आय अर्जित करने वाले प्रथम 5 कर्मचारियों में मानस मित्रा, सहायक मुख्य टिकट निरीक्षक इटारसी (Assistant Chief Ticket Inspector Itarsi,), वीआर भूमरकर, मुख्य टिकट निरीक्षक इटारसी (Chief Ticket Inspector Itarsi), एनके जाटव, मुख्य टिकट निरीक्षक बीना, आरआर खान, मुख्य टिकट निरीक्षक भोपाल, दीपक कुमार, सहायक मुख्य टिकट निरीक्षक इटारसी शामिल हैं।
इनका, इतना योगदान
मानस मित्रा ने 2523 प्रकरण से रुपये 17,29,980 रुपए, वीआर भूमरकर ने 2764 प्रकरण से रुपए 26,97,300 रुपए, एनके. जाटव ने 3537 प्रकरण से रुपये 15,05,500 रुपए, आरआर खान ने 1732 प्रकरण से 13,71,180 रुपए, दीपक कुमार ने 1628 प्रकरण से रुपये 10,86,790 रुपए आय अर्जित कर कीर्तिमान स्थापित करने में सराहनीय योगदान दिया।
वैध तरीके से करें यात्रा
रेलवे (railway) ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि उचित टिकट लेकर ही यात्रा करें, अपने सामान को बुक कराएं, ताकि यात्रा के दौरान किसी प्रकार की असुविधा न हो। साथ ही स्टेशन पर अथवा यात्रा के दौरान कोविड संक्रमण (covid infection) से बचने के लिए मास्क (mask) का उपयोग सदैव करें, सदैव कोविड अनुरूप व्यवहार का पालन करें। स्टेशन परिसर (station premises) या गाड़ी के डिब्बों को साफ सुथरा रखने में रेल प्रशासन का सहयोग करें।