बिग बॉस 14 (Big Boss-14) का फिनाले वीक (Finale Week) इस सीजन काफी जल्दी शुरू हो चुकी है। इस फिनाले में जगह बनाते हुए रुबीना दिलैक, एजाज खान, अभिनव शुक्ला और राहुल वैद्य इस सीजन के टॉप 4 कंटेस्टेंट बन चुके हैं। जिनके बीच ट्रॉफी (Troffe) जीतने का मुकाबला होगा। इससे पहले आ चुके सीजन में भी कुछ टॉप कंटेस्टेंट्स (Top Contestants) एक दूसरे को कांटे की टक्कर दे चुके हैं। आइए देखते हैं बिग बॉस के इतिहास में अब तक कौन से सेलेब्स और सदस्य इससे पहले फाइनलिस्ट बन चुके हैं
यह रहे सीजन के विनर
बिग बॉस 1- राहुल रॉय
बिग बॉस 2- आशुतोष राणा
बिग बॉस 3- विंदु दारा सिंह
बिग बॉस 4- श्वेता तिवारी
बिग बॉस 5- जूही परमार
बिग बॉस 6- उर्वशी ढोलकिया
बिग बॉस 7- गौहर खान
बिग बॉस 8- गौतम गुलाटी
बिग बॉस 9- प्रिंस नरूला
बिग बॉस 10- मनवीर गुज्जर
बिग बॉस 11- शिल्पा शिंदे
बिग बॉस 12- दीपिका कक्कड़
बिग बॉस 13- सिद्धार्थ शुक्ला