वित्तीय लेन देन में गड़बड़ी करने वालों पर होगी कठोर कार्यवाही

Post by: Poonam Soni

होशंगाबाद। वित्तीय अनियमितता करने वाली चिटफंड कंपनियों (Chit fund companies) के विरुद्ध कठोर कार्यवाही करने के निर्देश कलेक्टर धनंजय सिंह (Collector Dhananjay Singh) ने सभी अनुविभागीय दंडाधिकारी को दिए हैं। कलेक्टर ने निर्देशित किया है कि वित्तीय लेन देन में गड़बड़ी करने वालों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जाए एवं पीड़ितों को उनकी जमा पूंजी वापस दिलाई जाए। कलेक्टर सिंह के निर्देशानुसार जिले में वित्तीय गड़बड़ी करने वाली कंपनियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में एसडीएम होशंगाबाद ने एक व्यक्ति कि जमा पूंजी वापस ना मिलने की शिकायत पर सहारा कंपनी से फिक्स्ड डिपॉजिट (Fixed deposit) की राशि वापस दिलाने की कार्रवाई की है। एसडीएम भारती मेरावी (SDM Bharti Meravi) ने बताया कि शहर के रेलवे क्रॉसिंग के पास छोटी पहाड़ियां निवासी आवेदक अनस अली द्वारा शिकायत की गई थी कि उनके द्वारा सहारा कंपनी के एजेंट मुस्ताक खान को 18 माह के 1 लाख रुपए की राशि जमा की गई थी। जिसका सहारा कंपनी के एजेंट द्वारा भुगतान नहीं किया जा रहा था। एसडीएम ने उक्त कंपनी के खिलाफ कार्यवाही करते हुए पीड़ित व्यक्ति को ब्याज सहित 1 लाख 30 हजार 226 रुपए की राशि का भुगतान करवाया है एवं कंपनी पर समय पर राशि भुगतान न करने पर कड़ी वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। आवेदक अनस अली ने बताया है कि उन्हें उनकी जमा पूंजी वापस प्राप्त हो गई, उन्हें अब किसी भी प्रकार की आपत्ति नहीं है। उन्होंने उनकी जमा पूंजी वापस दिलाने के लिए जिला प्रशासन को धन्यवाद ज्ञापित किया है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!