चारों सीट भाजपा के पास बरकरार, सबसे कड़ा मुकाबला होशंगाबाद विधानसभा में रहा

चारों सीट भाजपा के पास बरकरार, सबसे कड़ा मुकाबला होशंगाबाद विधानसभा में रहा

  • – सबसे बड़ी जीत प्रेमशंकर वर्मा की, सबसे छोटी विजयपाल की

इटारसी। नर्मदापुरम (Narmadapuram) जिले की चारों विधानसभाओं के चुनाव परिणाम घोषित किये जा चुके हैं। भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) ने यहां अपनी जीत को कायम रखा है और चारों सीट पूर्व की भांति यथावत हैं। चारों विधानसभा में सबसे बड़ी जीत सिवनी मालवा (Seoni Malwa) में प्रेमशंकर वर्मा (Premshankar Verma) की और सबसे छोटी जीत सोहागपुर (Sohagpur) से विजयपाल सिंह (Vijaypal Singh) की है। होशंगाबाद (Hoshangabad) विधानसभा की जीत इसलिए महत्वपूर्ण रही, क्योंकि यहां दोनों पार्टियों के असंतुष्टों ने गोपनीय तौर पर निर्दलीय प्रत्याशी का साथ दिया था। डॉ. शर्मा को कई मोर्चों पर चुनाव लडऩा पड़ा और इसके बावजूद उनकी जीत हुई।

जिले की चार में से दो विधानसभा क्षेत्र में त्रिकोणीय संघर्ष था। जहां नर्मदापुरम (Narmadapuram) में भारतीय जनता पार्टी के बागी प्रत्याशी भगवती चौरे (Bhagwati Chaure) का सीधा मुकाबला भाजपा के प्रत्याशी डॉ.सीतासरन शर्मा ( Dr. Sitasaran Sharma) से था। डॉ. शर्मा ने यहां से 15506 वोट से जीत हासिल की। श्री चौरे दूसरे स्थान पर रहे और कांग्रेस के गिरिजाशंकर शर्मा 33639 वोट पाकर तीसरे स्थान पर आये। वहीं सिवनी मालवा विधानसभा में कांग्रेस के बागी ओम रघुवंशी ने त्रिकोणीय संघर्ष बनाया था। हालांकि वे अपेक्षित वोट हासिल नहीं कर सके और तीसरे स्थान पर रहे। यहां भाजपा के प्रेमशंकर वर्मा ने कांग्रेस के अजय बलराम पटेल को 36014 वोटों के अंतर से करारी शिकस्त दी। ओम रघुवंशी 18860 वोट लेकर तीसरे स्थान पर रहे।

सोहागपुर में सबसे छोटी जीत दर्ज हुई है। यहां विधायक रहे और भाजपा के प्रत्याशी विजयपाल सिंह ने कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष पुष्पराज पटेल को महज 1762 वोट से हराया। भाजपा की बढ़त एक वक्त बहुत अधिक हो गयी थी। लेकिन अंतिम तीन-चार राउंड में कांग्रेस प्रत्याशी ने सबको कवर कर लिया लेकिन, वे फिर भी जीत के अंक नहीं जुटा सके। पिपरिया से भाजपा के प्रत्याशी ठाकुरदास नागवंशी ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस के वीरेन्द्र बेलवंशी को 30523 वोटों से हराया।

CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!