प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी का देखा सीधा प्रसारण
होशंगाबाद। भारतीय जनता पार्टी (BJP) जिला कार्यालय में गुरूवार को संविधान दिवस (Constitution Day) पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने अम्बेडकर चौक पर स्थित बाबा साहब डॉ. भीमराव अम्बेडकर (Dr. Bhimrao Ambedkar) की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए। इस दौरान श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई जिसमें बाबा साहब अम्बेडकर के जीवन के संस्मरण सुनाए गए वहीं भाजपा कार्यालय के सभागार में देशभर के विधानसभा अध्यक्षों को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) ने संबोधित किया। जिसका सीधा प्रसारण कार्यालय में लगी स्क्रीन पर देखा गया। इस अवसर पर सुनील राठौर, मनोहर बडानी, अभय वर्मा, लोकेश तिवारी, अनिल आर्य, केशव उर्मिल, रूपराम यादव, वंदना दुबे, सत्यनारायण तिवारी, रोहित गौर, मनीष परदेशी, राहुल पटवा, मनीष शर्मा, अर्पित मालवीय, दुर्गेश चौधरी, ओम राय, प्रशांत तिवारी, व्ही.पी. सोनी, संजीव मालवीय, अजय प्रकाश श्रीवास्तव, मनोज चौरे, अखिलेश व्यास, चरणजीत सिंह, जितेन्द्र शर्मा, गोविंद दुबे, जयबाला निगम, सत्या चौहान, संदीप लोंगरे, धर्मेन्द्र संकत, राजेन्द्र सिंह, बद्रीप्रसाद केवट सहित अनेक कायकर्ता मौजूद थे।