क्रांतिकारी किसान, मजदूर संगठन की बैठक कल

Post by: Poonam Soni

इटारसी। क्रांतिकारी किसान, मजदूर संगठन जिला होशंगाबाद (Labor organization meeting tomorrow) की बैठक 27 नवंबर, शुक्रवार को दोपहर 12 बजे से देवाशीष मैरिज गार्डन मेहरागांव में होगी। बैठक में मुख्य अतिथि राष्ट्रीय अध्यक्ष लीलाधर सिंह राजपूत (National President Liladhar Singh Rajput) एवं प्रदेश के पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे।
संगठन के जिलाध्यक्ष हरपाल सिंह सोलंकी (District President Harpal Singh Solanki) ने बताया कि बैठक में केन्द्र सरकार द्वारा लाये गये तीनों अध्यायदेश का विरोध एवं क्षेत्रीय समस्याओं पर चर्चा कर निर्णय लिये जाएंगे। उन्होंने सभी किसान, मजदूरों एवं संभाग, जिला, ब्लॉक, तहसील एवं ग्राम इकाई के पदाधिकारियों से अनिवार्य रूप से उपस्थित रहने का अनुरोध किया है। श्री सोलंकी ने बताया कि बैठक में निर्णय के बाद सभी समस्याओं के निदान के लिए एक ज्ञापन इटारसी एसडीएम को देकर किसानों की समस्या से अवगत कराकर समस्या का निराकरण कराया जाएगा। उन्होंने बैठक में आने वाले सभी सदस्यों से अनुरोध किया है कि वे मास्क लगाकर सैनिटाइजर साथ में लाएं और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें।

Leave a Comment

error: Content is protected !!