गांधी जयंती के अवसर पर बनापुरा रेंज के रेंजर की सराहनीय पहल

Post by: Poonam Soni

श्रमदान कर नाले के ऊपर बनाया बोरी बंधान

सिवनीमालवा। बानापुरा रेंज(Banapura Renj) के रेंजर कुशल सिंह बघेल(Ranger Kushal Singh Baghel) की पहल पर वन विभाग(Forest department) की टीम ने नयागांव बीट में नाले के ऊपर श्रमदान कर बोरी बंधान बनाकर सराहनीय कार्य किया है। इससे क्षेत्र में वनवासियों को काफी फायदा होगा।
सामान्य वनमंडल के डीएफओ लालजी मिश्रा(DFO Lalji Mishra) के मार्गदर्शन एवं एसडीओ सेंगर(SDO Sanger) के निर्देशन में सामान्य वन मंडल की बनापुरा रेंज के वन परिक्षेत्र अधिकारी कुशल सिंह बघेल(Forest Zone Officer Kushal Singh Baghel) व उनकी टीम ने आज गांधी जंयती के अवसर पर ग्रीन इंडिया मिशन(Green India Mission) के तहत बानापुरा रेंज की नया गांव बीट में ग्रामीणों की मौजूदगी मे एक नाले के ऊपर श्रमदान कर बोरी बंधान बनाकर एक सराहनीय कार्य किया गया है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बनापुरा रेंजर की इस सराहनीय कार्य की सर्वत्र सराहना की जा रही है। बता दें कि जबसे रेंजर कुशल सिंह बघेल पदस्थ हुए हंै तब से ही उनके द्वारा जंगलों के रहवासियों के बीच रहकर जनहित एवं वनहित के कार्यों को विशेष फोकस किया जा रहा है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!