इटारसी। अज्ञात चोरी ने 11 वी लाइन में स्थित आईडीबीआई बैंक के एटीएम में सेंधमारी करके मशीन में तोडफ़ोड़ करके रुपए चुराने का असफल प्रयास किया।
अज्ञात ने कांच मं तोडफ़ोड की। पुलिस ने बैंक प्रबंधक की शिकायत पर मौके पर जाकर सीसीटीवी फुटेज देखे हैं तथा मामले की जांच की जा रही है। बैंक प्रबंधक कमल वाईकर पिता मनोज बाईकर 35 वर्ष, निवासी ई-3 अरेरा कालोनी भोपाल ने बताया कि वे अवकाश पर थे, स्टाफ से जानकारी मिली कि बीती रात अज्ञात ने एटीएम में घुसकर मशीन में तोडफ़ोड़ की और रुपए चुराने का प्रयास किया है। चोरी मशीन से पैसा ले जाने में सफल नहीं हुआ है।