– सुबह 70 तो शाम को 80 रूपये लिया किराया
– क्षमता से अधिक बिठाई जा रही है सवारी
सोहागपुर, राजेश शुक्ला। तवा पुल की मरम्मत का कार्य हो रहा है, संभवत: यह कार्य 17 नवंबर तक चलेगा। तवा पुल मेंटिनेंस कार्य के चलते होशंगाबाद से पिपरिया की ओर जाने वाले सभी वाहनों का रूट परिवर्तित कर दिया है। जिसका फायदा बस मालिक उठा रहे हैं। बस मालिक जहां सवारियों से ज्यादा किराया वसूल रहे हैं वही क्षमता से अधिक सवारी भी बिठा ली जा रही है। बुधवार को एक बस मालिक ने सोहागपुर से होशंगाबाद का किराया 70 वसूला तो वहीं शाम को शिव शक्ति बस एमपी 05 पी 0533 के कंडक्टर ने होशंगाबाद से सोहागपुर का किराया 80 रुपये ले लिया । सवारी के यह कहने पर किराया कब से बढ़ गया टिकट कंडक्टर बोला गनीमत है 85 रुपए नहीं ले रहे हैं। वहीं बाबई के 45 रुपये ले डाले। मार्ग परिवर्तित होने से बस मालिक सवारियों की मजबूरी का फायदा उठा रहे हैं। इस पर प्रशासन की कोई लगाम नहीं है।