इटारसी। शहर के रेस्ट हाउस (Rest House) व उसकी खाली लोक निर्माण विभाग (Public Works Department) की जमीन को प्रदेश सरकार ने बेचने की तैयारी कर ली है। इसको बाकायदा नीलामी के लिए निविदा सूचना भी समाचार पत्रों में निकाली गई है कि 28 जुलाई 2021 को भूमि नीलामी की तारीख सरकार ने तय की है, यह पूंजीपतियों को लाभ पहुंचाने की जुगत है।
नगर कांग्रेस अध्यक्ष पंकज राठौर (City Congress President Pankaj Rathore) ने कहा कि सरकार शहर के बीचों बीच इस जमीन को बेचकर जनता के हक व नगर विकास में बाधक बन रही है। उन्होंने कहा कि भविष्य में बीच बाजार में ऐसी बड़े रकबे वाली जमीन उपलब्ध नहीं है, इस जमीन को नगर के विकास व व्यावसायिक हितों, रोजगार की संभावनाओं को देखते हुए निजी हाथों में बेचा जाना नगर की जनता के साथ अन्याय है। इस धरोहर को बिकने से बचाने के लिए नागरिकों विशेष कर युवाओं को आगे आकर विरोध दर्ज कराना होगा। राठौर ने कहा कि वे इस भूमि का सरकार के द्वारा नीलामी का विरोध करता हैं। जनप्रतिनिधियों व नागरिकों से अपील है कि सरकार द्वारा की जा रही इस नीलामी को रुकवाने में आगे आकर अपनी भूमिका निभाएंगे।