इटारसी। ज्ञानोत्कर्ष अकादमी ने शहर की सामाजिक कार्यकर्ता राधा मैना को उनकी कविताओं के लिए सम्मानित किया है। राधा मैना की बाबा भीमराव अंबेडकर (Baba Bhimrao Ambedkar) जी की कविताओं पर उनको यह सम्मान मिला है।
संस्था ने शुभकामना देते हुए कहा है कि उनकी कविताएं सर्वश्रेष्ठ साहित्यिक मूलें को छूती हुई साहित्य शिखर पर पहुंचे। राधा मैना को सम्मानित होने पर उनके शुभचिंतकों ने उनके बधाई देकर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।