कैट का प्रदेश स्तरीय वर्चुअल सेमिनार कल

Post by: Poonam Soni

Narmadanchal.com

इटारसी। मध्यप्रदेश में व्यापारिक एवं औद्योगिक संगठनों के मार्गदर्शन में फेडरेशन ऑफ म.प्र. चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के पूर्व अध्यक्ष रमेश चंद्र अग्रवाल (Former President Ramesh Chandra Aggarwal) के चतुर्थ स्मरण दिवस पर कॉन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) द्वारा प्रदेश स्तरीय वर्चुअल सेमीनार का आयोजन 12 अप्रैल को शाम 4ः30 बजे जूम के माध्यम से होगा।
कार्यक्रम के आयोजक कॉन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के सेन्ट्रल जोन चेयरमेन रमेश गुप्ता इन्दौर, प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र जैन ग्वालियर, संयुक्त अध्यक्ष सुनील अग्रवाल भोपाल, प्रदेश उपाध्यक्ष विजय राठी इटारसी ने बताया कि श्री रमेश चंद्र अग्रवाल ‘‘व्यक्तित्व एवं कृतित्व‘‘ विषय पर आयोजित इस सेमीनार में मीडिया घराने से गिरीश अग्रवाल मौजूद रहेंगे। सेमीनार के मुख्य अतिथि कैट के राष्ट्रीय अध्यक्ष बीसी भरतिया नागपुर होंगे जबकि अध्यक्षता राष्ट्रीय महामंत्री प्रवीन खंडेलवाल नई दिल्ली करेंगे। विशिष्ट अतिथि के रूप में फेडरेशन ऑफ चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के अध्यक्ष राधाशरण गोस्वामी भोपाल एवं सत्यभूषण जैन वाइस चेयरमेन कैट नई दिल्ली होंगे।
कॉन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स के मध्यप्रदेश में 52 जिलों से 500 से अधिक व्यापारी इस प्रतेश स्तरीय वर्चुअल सेमीनार में जुडेंगे। सेमीनार में छत्तीसगढ चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के अध्यक्ष अमर परवानी एवं जयपुर व्यापार महासंघ के अध्यक्ष सुभाष गोयल भी सम्मिलित होंगे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!