एक माह से लगातार गौरा, शुक्कर वाडा गाव के पास बाघ की मूवमेंट
होशंगाबाद। सोहागपुर वन परिक्षेत्र के तहत आने वाले गोरा शुक्करवाडा गांव में विगत एक माह से बाघ (Tiger) की मूवमेंट नजर आ रही है। हलाकि सामान्य वन मंडल के डीएफओ लालजी मिश्रा (DFO Lalji Mishra) के अनुसार बाघ की निगरानी के लिये ट्रेपिंग कैमरे भी लगाये गये हैं जंगल मे,जिसमे विगत दिनो बाघ की मूवमेंट ट्रेस हुई थी। वही वन विभाग का गश्ती दल 24 घंटे गौरा व शुक्करवाडा गांव सहित आसपास के क्षेत्रों मे नजर रखा हुआ है।सूत्रों की मानें तो 11 अप्रेल की दरम्यानी रात बाघ ने सूरजकुंड के समीप एक सूखे नाले के पास किसी मवेशी का भी शिकार किया है।