महापुरुषों को याद कर मना कांग्रेस का स्थापना दिवस

महापुरुषों को याद कर मना कांग्रेस का स्थापना दिवस

– वृद्धाश्रम में बुजुर्गों को फल भी बांटे

इटारसी। भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस (Indian National Congress) का 136 वॉ स्थापना दिवस पर नगर कांग्रेस कमेटी ने महापुरुषों को याद कर तथा बुजुर्गों को फल वितरित कर मनाया। पार्टी के नगर अध्यक्ष पंकज राठौर (City President Pankaj Rathore) के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने गांधी स्टेडियम स्थित गांधी प्रतिमा और सतरस्ता स्थित सरदारवल्लभ भाई पटेल (Sardar Vallabh Bhai Patel) की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।
कांग्रेस स्थापना दिवस के अवसर पर सभी कांग्रेस सदस्यों ने रोटरी वृद्धाश्रम अपनाघर में बुजुर्गों को फल औ मिष्ठान वितरित करके कांग्रेस की रीति नीति व इतिहास पर जानकारी दी। नगर कांग्रेस अध्यक्ष पंकज राठौर ने कहा कि देश के सबसे पुराने राजनैतिक दल का आज स्थापना दिवस है। 28 दिसम्बर 1885 को बॉम्बे के गोकुलदास तेजपाल संस्कृत महाविद्यालय में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की स्थापना 72 प्रतिनिधियों की उपस्थिति में संस्थापक महासचिव एओ ह्यूम (Founder General Secretary AO Hume) ने की थी। उन्होंने व्योमेश चन्द्र बनर्जी को कांग्रेस का अध्यक्ष नियुक्त किया था। अंग्रेजों के शासनकाल में बनी कांग्रेस 1921 में महात्मा गांधी के अध्यक्ष् बनने के बाद ब्रिटिश हुकूमत के खिलाफ एक जनांदोलन बन गई और देश की स्वतंत्रता की लड़ाई का अहम हिस्सा भी। 1947 में आजादी के बाद देश मे विकास व निर्माण का आधार बनी कांग्रेस आज 136 साल के पुराने इतिहास के साथ देश के प्रमुख राजनैतिक दल के रूप में जानी जाती है।

वरिष्ठ कांग्रेस नेता अधिवक्ता संतोष गुरयानी (Congress leader advocate Santosh Gurayani) ने कहा कि कांग्रेस आजादी आंदोलन की सूत्रधार ही नहीं वरन देश में सर्वधर्म समभाव, आपसी भाईचारे को कायम रख संविधान को आधार मानकर अपनी नीतियों पर चलने वाली पार्टी है। संचालन राकेश चंदेले व अनिल रैकवार ने, आभार प्रदर्शन कमल चौधरी ने किया। इस अवसर पर सुरेश मालवीय, रमेशचंद्र जैन, कमल चौधरी, लाली सलूजा, हरिनारायण थापक, नीलेश मालोनिया, अनिल बस्तवार, रामशंकर सोनकर,अमल सरकार,चंदू दुबे, संतोष चौरे, राहुल दुबे, अमोल उपाध्याय, सोनू बकोरिया, विकास जैन, जय जुनानिया, ओमप्रकाश साकल्ले, दिन्नु मास्साब, प्रह्लाद अठनेरे, केशव शर्मा सहित अनेक कांग्रेसी उपस्थित थे।

 

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!