होशंगाबाद। महात्माज्योतिबाफुले की 195वीं जयंती संयुक्त माली सैनी सामाजिक कल्याण समिति द्वारा सोशल डिस्टेंस का ध्यान रखते हुए संछिप्त रूप में दीप प्रज्वलित कर मनाई गई। समिति के सदस्य अंकित सैनी ने बताया कि महात्मा ज्योतिबा फुले सामाजिक परिवर्तन के क्रांतिकारी थे जिन्होंने स्त्री शिक्षा की नींव रखी महान विचारक समाज सुधारक एवं सत्य शोधक समाज के संस्थापक के रूप में आज पूरा विश्व उन्हें जनता है। आज समिती द्वारा सभी ने मिलकर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया। इस दौरान प्रकाश सैनी, अजय सैनी, ब्रजमोहन सैनी, अंकित सैनी, रमित सैनी, शिवम सैनी, अभिषेक सैनी उपस्थित रहे।