सभापति अमृता मनीष ठाकुर प्रतिनिधि नियुक्त

Post by: Aakash Katare

इटारसी। नगरपालिका परिषद इटारसी (Municipal Council Itarsi) की राजस्व सभापति व पार्षद अमृता मनीष ठाकुर (Revenue Chairman and Councilor Amrita Manish Thakur) को बड़ी जिम्मेदारी मिली है। उन्हें नगरपालिका अध्यक्ष पंकज चौरे (Municipal President Pankaj Choure) ने विधायक डॉ सीतासरन शर्मा (MLA Dr Sitasaran Sharma) की सहमति से आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका के रिक्त पद की पूर्ति के लिए चयन समिति की प्रक्रिया हेतु नियुक्त किया है। इस चयन प्रक्रिया में सभापति नाजिया बेगम ओर मुख्य नगर पालिका अधिकारी, अनुविभागीय कार्यालय में 10 सितंबर की चयन प्रक्रिया में उपस्थित रहेंगी।

Leave a Comment

error: Content is protected !!