इटारसी। मौसम विभाग(weather department) के अनुसार आज संभाग के जिलों में कहीं-कहीं वर्षा(Rain) या गरज-चमक के साथ बौछारें पडऩे की संभावना है। मौसम केन्द्र भोपाल के अनुसार होशंगाबाद संभा के जिलों में तथा कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर जिलों में वर्षा या गरज-चमक के साथ कहीं-कहीं बौछारें पड़ सकती हैं तो प्रदेश के शहडोल संभाग के जिलों के अलावा सिवनी, मंडला, बालाघाट और छिंदवाड़ा जिलों में कुछ स्थानों पर वर्षा या गरज-चमक के साथ बौछारों के साथ ही कहीं-कहीं गरज के साथ बिजली चमकने की भी संभावना है।
पिछले चौबीस घंटों में शहडोल संभाग के जिलों और जबलपुर संभाग, होशंगाबाद एवं ग्वालियर संभाग के जिलों में कहीं-कहीं वर्षा दर्ज की गई है। प्रदेश में सर्वाधिक तापमान 37 डिग्री सेल्सियस गुना, दतियां, ग्वालियर, उज्र्जन और नौगांव में दर्ज किया तो सबसे कम 17 डिग्री सेल्सियस दतिया में दर्ज किया गया।