इटारसी। इन दिनों गर्मी का मार्च चल रहा है, जून जैसे हालात अभी से हो रहे हैं। सूरज की तपन असहनीय है, लेकिन मौसम में एक बार फिर बदलाव देखने को मिलेगा। मौसम विभाग ने 30 मार्च को मध्यप्रदेश के अनेक जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना जतायी है। मप्र में अभी से लू जैसे हालात हैं, लेकिन 29-30 मार्च से बदल सकता है मौसम। बूंदाबांदी के आसार बन रहे हैं।
हवाओं के साथ अरब सागर से कुछ नमी आने की वजह से बादल छाने लगे हैं। अलग-अलग स्थानों पर बनी तीन मौसम प्रणालियों के असर से हवाओं का रुख बार-बार बदलने से तापमान में उतार-चढ़ाव का सिलसिला बना हुआ है। मौसम विज्ञानियों के मुताबिक हवाओं के साथ नमी आने से कहीं-कहीं बादल छाने लगे हैं। एक पश्चिमी विक्षोभ पाकिस्तान के आसपास द्रोणिका के रूप में बना हुआ है। उसके प्रभाव से राजस्थान पर एक प्रेरित चक्रवात बना गया है। विदर्भ से लेकर कर्नाटक तक एक द्रोणिका बनी हुई है।
बदलेगा मौसम का मिजाज
मध्यप्रदेश मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार हवाओं का रुख बार-बार बदलने से तापमान में उतार-चढ़ाव की स्थिति बन रही है। वर्तमान में हवाओं का रुख पश्चिमी बना हुआ है। हवाओं के साथ अरब सागर से कुछ नमी आने की वजह से बादल छाने लगे हैं। बादल छाने के साथ 29-30 मार्च को कहीं-कहीं बूंदाबांदी भी हो सकती है।
इन जिलों में बन रही संभावना
मध्यप्रदेश् के विदिशा, रायसेन, राजगढ़, बैतूल, गुना, शिवपुरी, अशोकनगर, ग्वालियर, दतिया, टीकमगढ़, निवाड़ी, सागर, दमोह, पन्ना, जिलों में 30 मार्च को, सिंगरौली, सीधी, रीवा, मऊगंज, डिंडोरी, जबलपुर, नरसिंहपुर और सतना जिलों में 30 और 31 मार्च को तथा अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट, पन्ना, छतरपुर, मैहर और पांढुर्ना जिलों में 31 मार्च को गरज-चमक के साथ बारिश के आसार बन रहे हैं।