इटारसी। पश्चिम मध्य रेलवे, ऑल इंडिया गाड्र्स काउंसिल जो भारतीय रेलवे के ट्रेन मैनेजर्स का संगठन है, इसकी नई कार्यकारणी का चुनाव में नई समिति आम सहमति से 2 वर्ष के लिए गठित की गई है।
समिति में जहां अध्यक्ष पद के लिए जितेन्द्र चौरसिया, सचिव सुनील चौहान एवं कोषाध्यक्ष श्रीकांत गैंधर निर्वाचित हुए। संरक्षक शरद कुमार सप्ताल एवं कार्यकारी अध्यक्ष शशि चंद्र भूषण चुने गए।
संगठन सचिव स्नेह श्रीवास एवं सौरभ पांडेय को चुना गया। उपाध्यक्ष एमएस पाली, देव लाल सिंह, अनिल सांवरे व अकील उद्दीन, सह सचिव सूरज सिंह, नितेश तिवारी, अनिमेश पाराशर एवं पीयूष यादव, सह कोषाध्यक्ष रिपुंजय कुमार, शहवाज खान एवं मीडिया प्रभारी रविन्द्र कुमार चौधरी, गौरव भोंसले को चुना।
कार्यकारणी सदस्य शीतल कुमार, अरुण सिंह चौहान, अंकुश गर्ग, उम्मेद सिंह, हिमांशु अग्रवाल, बबलेश मीणा, इंद्रकुमार शर्मा, ओमप्रकाश, हरी प्रसाद अहिरवार, कुलदीप राजपूत, सेवा निवृत्ति समिति सदस्य धर्मेन्द्र जयसवाल, बी के साहू, नवीन पाटनकर, जितेन्द्र मेहरा एवं मिथलेश कुमार को चुना गया।
चुनाव में इटारसी मुख्यालय में उपस्थित सभी ट्रेन मैनेजर्स सम्मलित हुए। जल्द ही नई कार्यकारिणी संबंधित जानकारी उच्च अधिकारियों को प्रेषित की जाएगी।