वंचित छात्रों को मुख्यमंत्री लैपटॉप योजना का लाभ मिले: सिंह

Post by: Poonam Soni

इटारसी। सत्र 2018-19 के उन छात्रों को भी मुख्यमंत्री लैपटॉप योजना(Chief Minister Laptop Scheme) में शामिल किया जाए, जो इस अवधि में इससे वंचित रह गये थे। यह अनुरोध सांसद उदयप्रताप सिंह(MP Uday Pratap Singh) ने मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से किया है। मुख्यमंत्री चौहान(Chief Minister Chauhan) को लिखे पत्र में सांसद ने कहा कि सत्र 2018-19 में पूर्ववर्ती कांग्रेस शासन के दौरान लैपटॉप योजना से वंचित रहे विद्यार्थियों को इस वर्ष लैपटॉप योजना का लाभ दिया जाए। सांसद श्री सिंह ने अपने पत्र में जिक्र किया है कि सत्र 2018-19 माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल/सीबीएसई द्वारा आयोजित हायर सेकेंड्री बोर्ड परीक्षा 12 वी 2019 में मुख्यमंत्री लैपटॉप योजना हेतु पात्र मेधावी छात्र-छात्रायें पूर्ववर्ती कांग्रेस शासनकाल के दौरान इस योजना से वंचित रहे हैं। अनुरोध है कि उनको इस योजना से लाभान्वित किया जाए।

Leave a Comment

error: Content is protected !!