उत्कृष्ट कार्य के लिये मुख्यमंत्री करेंगे सम्मानित

Post by: Poonam Soni

उच्च शिक्षा विभाग की विभागीय समीक्षा बैठक आयोजित

भोपाल। उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव (Higher Education Minister Dr. Mohan Yadav) ने कहा कि उच्च शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने और उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्तियों को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chauhan) से सम्मानित कराया जायेगा। इसके लिये उन्होंने विभागीय अधिकारियों को सम्मान समारोह आयोजित करने की तैयारी करने के निर्देश दिये। मंत्री डॉ. यादव बुधवार को मंत्रालय में उच्च शिक्षा विभाग की विभागीय समीक्षा बैठक ले रहे थे।

उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. यादव (Higher Education Minister Dr. Yadav) ने कहा कि अच्छे शिक्षकों, जन-भागीदारी मद में 5 लाख या उससे अधिक की राशि एवं भूमि दान करने वाले व्यक्तियों, गाँव की बेटी योजना, एनसीसी, एनएसएस के उत्कृष्ट विद्यार्थियों, नये पाठ्यक्रम खोलने वाले महाविद्यालयों के प्राचार्यों आदि का सम्मान मुख्यमंत्री चौहान से कराया जायेगा। उन्होंने कहा कि 23 मार्च को वर्तमान सरकार का एक वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने के उपलक्ष्य में कार्यक्रम आयोजित होगा। उन्होंने उच्च शिक्षा उत्कृष्टता संस्थान, भोपाल से संबंधित शैक्षिक, ट्रेनिंग, प्लेसमेंट जैसे उपयोगी प्रेक्टिसेस प्रदेश के अन्य महाविद्यालयों में भी लागू करने के निर्देश दिये।

उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. यादव ने कहा कि महाविद्यालयों में कॉर्पोरेट सोशल रेस्पोंसिबिलिटी फण्ड (Corporate Social Responsibility Fund) का उपयोग अच्छे कार्यों में किया जाये। उन्होंने सीएसआर के तहत कम्पनियों से राशि प्राप्त करने के लिये चर्चा की। उन्होंने प्रदेश के 52 जिलों की प्लेसमेंट सेल को प्रभावी बनाने के लिये वर्कशॉप आयोजित करने के निर्देश दिये। उन्होंने वर्ष 2021-22 की ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया और अधिक सरल एवं सुविधाजनक बनाये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने अनुदान प्राप्त महाविद्यालयों में मिली भूमि विक्रय संबंधी शिकायतों की जाँच कलेक्टर के माध्यम से कराने के निर्देश दिये। उन्होंने इंटीग्रेटेड हायर एजुकेशन पोर्टल प्रारम्भ करने एवं प्रदेश में स्मार्ट सिटी योजना के तहत चिन्हित जिलों में स्थापित इन्क्यूबेशन सेंटर से एमओयू करने पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि उच्च शिक्षा विभाग में अधिकारी-कर्मचारियों से संबंधित शिकायतों का निराकरण तत्परता से किया जाये। सी.एम. हेल्प लाइन में मिली शिकायतें लंबित न रहें।बैठक में प्रमुख सचिव उच्च शिक्षा श्री अनुपम राजन, प्रभारी आयुक्त श्री चंद्रशेखर वालिम्बे सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!