साईं विद्या मंदिर में समर एक्टिविटी के तहत बच्चों ने दिखायी कला

Post by: Rohit Nage

Updated on:

इटारसी। पढ़ाई का हर दिन महत्वपूर्ण है बच्चों के लिये, पर शनिवार जरूरी है मस्ती के लिये। एसव्हीएम स्कूल में समर एक्टिविटी के तहत बच्चों ने आइस्क्रीम व तरबूज बनाकर ग्रीष्म के महत्व को जाना और शरीर को शीतलता प्रदान की। वहीं अल्फाबेट्स के लेटर की सहायता से अम्ब्रेला बनाया और खुद को धूप की धपन से बचाया।

बच्चों ने वेस्ट मटेरियल से गृहसज्जा सामग्री बनाकर अपने ग्रीष्म अवकाश के पूर्व घर के लिये सुंदर वाल हैंगिग्स व वेलकम हैंगिग्स के क्राफ्ट का अभ्यास किया। संचालक आलोक गिरोटिया ने बताया कि साईं विद्या मंदिर में ये शारीरिक मानसिक व बौद्धिक विकास को बढ़ावा देने वाली गतिविधियां यूं ही जारी रहती हैं,जो कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति का अभिन्न अंग हैं।

Leave a Comment

error: Content is protected !!