विदिशा जिले के सिरोंज में पंचायत सचिवों का चिंतन शिविर आयोजित

विदिशा जिले के सिरोंज में पंचायत सचिवों का चिंतन शिविर आयोजित

सिरोंज। विदिशा जिले के सिरोंज में पंचायत सचिव संगठन का चिंतन शिविर आयोजित हुआ। शिविर में प्रदेश के अनेक जिलों से पहुंचे पंचायत सचिवों ने शामिल होकर अपने विचार रखे। इस अवसर पर पूर्व मंत्री लक्ष्मीकांत शर्मा के निवास पर जाकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई। पंचायत सचिवों के चिंतन शिविर के बाद आज सिरोंज विधायक एवं लक्ष्मीकांत शर्मा के बड़े भाई उमाकांत शर्मा से सचिवों की समस्याओं पर चर्चा की गई। इस दौरान पंचायत सचिव संगठन के प्रदेश अध्यक्ष दिनेश शर्मा (State President Dinesh Sharma), प्रदेश महामंत्री नरेन्द्र सिंह राजपूत (State General Secretary Narendra Singh Rajput) एवं विदिशा जिले के पदाधिकारियों ने दिवंगत पूर्व मंत्री लक्ष्मीकांत शर्मा (Late former minister Laxmikant Sharma) के निज निवास जाकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। बैठक में विदिशा जि़ले के पदाधिकारियों में रणधीर रघुवंशी जिला अध्यक्ष विदिशा एवं कुरवाई, सिरोंज, ग्यारसपुर, लटेरी ब्लॉक अध्यक्ष मौजूद रहे।

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )
error: Content is protected !!