पुतला दहन कर योगी आदित्यनाथ(Yogi Adityanath) इस्तीफा दो के नारे लगाए
होशंगाबाद। हाथरस(Hathras) में गांव की बेटी के साथ हुई घटना को लेकर पूरा देश आक्रोश में है। इसी को देखते हुए उत्तरप्रदेश की योगी सरकार के खिलाफ नगर युवक कांग्रेस ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ(Chief Minister Yogi Adityanath) का पुतला जलाया। साथ ही योगी आदित्यनाथ के इस्तीफे की मांग की। जब पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष एवं सांसद, राहुल गांधी(Rahul Gandhi) एवं प्रियंका गांधी(Priyanka Gandhi), हाथरस की ओर बढ़े तभी उत्तर प्रदेश की पुलिस ने उन्हें रोककर बर्बरता पूर्ण व्यवहार कर गिरफ्तार कर लिया गया। जिसके बाद नगर युवक कांग्रेस अध्यक्ष सत्यम तिवारी(Youth Congress President Satyam Tiwari) के नेतृत्व में योगी सरकार का स्थानीय सुभाष चौक पर पुतला दहन कर योगी आदित्यनाथ इस्तीफा दो के नारे लगाए गए। नगर युवक कांग्रेस अध्यक्ष सत्यम तिवारी का कहना है कि पीड़ित परिवार को न्याय मिलना चाहिए साथ ही बहन मनीषा के गुनहगारों को फांसी की सजा होना चाहिए। प्रदेश सचिव एनएसयूआई रोहन जैन(State Secretary NSUI Rohan Jain) ने भी कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार गुनहगारों को बचाने का काम ना करें योगी आदित्यनाथ को इस पूरी घटना की जिम्मेदारी लेते हुए इस्तीफा देना चाहिए।
पुतला दहन में यह रहे
पुतला दहन करने वालों में नगर अध्यक्ष सत्यम तिवारी, प्रदेश सचिव एनएसयूआई रोहन जैन, अफरीद खान, सचिन निगोटे, लक्की खान, सिद्धार्थ शर्मा, नीरज सैनी, राोहित, फौजी, आयुष, मानस, सत्यम, मनोहर, सिराज खान आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।