शनिवार, सितम्बर 7, 2024

LATEST NEWS

Train Info

सीएमसी ने किया गणेश प्रतिमा का विसर्जन

इटारसी। शहर की सीएमसी एकेडमी (CMC Academy) में स्थापित गणेश प्रतिमा का विसर्जन आज मेहरागांव में विसर्जन स्थल (immersion site) पर कर दिया है और सीएमसी की गणेश प्रतिमा विसर्जन (Ganesh idol immersion) होने वाली पहली प्रतिमा है।
आज एकेडमी के सदस्यों ने श्री गजानन महाराज को इटारसी नगर भ्रमण कराया। विसर्जन कार्यक्रम में एकेडमी के संचालक, शिक्षक एवं छात्र-छात्राएं मौजूद रहे। यूथ ब्रिगेड ने शहर में प्रसाद वितरण किया।
इस अवसर पर एकेडमी अध्यक्ष कौशल वर्मा, महासचिव अखिलेश पांडे, सचिव आयुष पटेल, हितेश, राकेश सराठे, मनी सिंह, तरुण चौरे, खुशवंत, अमित बड़कुल, गुलशन बामने, रविंद्र पाल, मुकेश जाटव, संतोष मालवीय, इरफान खान, पुष्पराज सिंह आदि शामिल हुए।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

MP Tourism

error: Content is protected !!

Jansampark MP News