इटारसी। मुख्य नगर पालिका अधिकारी ने आज वार्ड 15 में बन रही सीमेंट कांक्रीट रोड का निरीक्षण कर उसकी गुणवत्ता देखी। यहां वर्मा के मकान से विनीत गौर के मकान तक रोड का निर्माण किया जा रहा है। सीएमओ हेमेश्वरी पटले (CMO Hemeshwari Patel) निरीक्षण करने पहुंचीं। इस दौरान वार्ड की पूर्व पार्षद श्रीमती रेखा प्रदीप मालवीय भी मौजूद रहीं।