इटारसी। मध्यप्रदेश में ठंड की वापसी हो चुकी है। बीते चौबीस घंटे में प्रदेश के कई जिलों में कोहरा, शीतलहर का प्रभाव रहा तथा आगामी चौबीस घंटे में भी मौसम में खास बदलाव की उम्मीद नहीं है। पिछले चौबीस घंटे में मध्यप्रदेश में सबसे कम न्यूनतम तापमान 2 डिग्री सेल्सियस नौगांव का रहा।
आगामी चौबीस घंटे में चंबल संभाग के साथ ही उमरिया, रतलाम, राजगढ़, रीवा, सतना, सागर, छतरपुर, टीकमगढ, निवाड़ी, ग्वालियर तथा दतिया जिलों में कहीं-कहीं शीतलहर चलने तथा चंबल संभाग सहित छतरपुर, दतिया और ग्वालियर में कहीं-कहीं पाला पडऩे की संभावना है। 19 एवं 20 जनवरी को भी मौसम में खास बदलाव की उम्मीद नहीं है।