निजी अस्पताल के डॉक्टरों के द्वारा किया जा रहा सहयोग
नर्मदापुरम। कलेक्टर नीरज कुमार सिंह (Collector Neeraj Kumar Singh) की पहल से शहर के निजी अस्पताल के डाक्टरों के द्वारा पिछले दो माह में जिला अस्पताल में एक हजार से अधिक मरीजों की नि:शुल्क सोनाग्राफी (Sonography) की जा चुकी है, जिससे परेशान मरीजों को लाभ मिल रहा है। बीते दो माह से जिला चिकित्सालय में मरीजों की निरंतर नि:शुल्क सोनाग्राफी हो रही है।
शुक्रवार को कलेक्टर श्री सिंह ने जिला अस्पताल में सोनाग्राफी करने आ रहे डाक्टरों की सराहना करते हुए उन्हें गुलदस्ता देते हुए सम्मानित किया। डॉक्टरों ने भी खुशी जाहिर की। जिला अस्पताल में गर्भवती महिलाओं और जरूरतमंद लोगों की परेशानी को ध्यान में रखते हुए कलेकटर श्री सिंह ने दो माह पूर्व निजी अस्पताल के डॉक्टरों से बैठक की जिसमें सोनोलाजिस्ट (Sonologist), रेडियोलाजिस्ट (Radiologist), ग्यानोलाजिस्ट (Gynecologist), सहित अन्य विशेषज्ञ शामिल रहे। उन्होंने इस सराहनीय व सार्थक पहल की सराहना करते हुए अपनी सहमति देते हुए इस पुनीत कार्य में सहयोगी बनना शुरू किया तो सिलसिला शुरू हो गया। जो लगातार जारी है। हर दिन अलग-अलग डाक्टर अपनी सेवाएं दे रहे हैं।
बता दें कि जिला अस्पताल में रेडियोलॉजिस्ट डॉ डीजे ब्रह्मचारी (Dr. DJ Brahmachari) के स्थानांतरित होने के बाद से सोनोग्राफी में समस्या आ रही थी। कलेक्टर नीरज कुमार सिंह के आव्हान पर इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (Indian Medical Association) सहित अन्य विशेषज्ञों के सहयोग से शहर के निजी डॉक्टरों के साथ जिला अस्पताल में सोनोग्राफी की सुविधा अब निरंतर जारी है। इस कार्य में सीएमएचओ डॉ दिनेश देहलवार (CMHO Dr. Dinesh Dehalwar), सिविल सर्जन डॉ सुधीर विजयवर्गीय (Dr. Sudhir Vijayvargiya) और डॉ आरके माहेश्वरी (Dr. RK Maheshwari) निजी डॉक्टरों से सामंजस्य बनाए हुए हैं। श्री आशीष भार्गव भी इस दिशा में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं।
इन डाक्टरों का मिल रहा विशेष सहयोग
जिला अस्पताल में रोस्टर बनाया गया उसमें अलग अलग डॉक्टर आकर अपनी सेवाएं दे रहे हैं। जिनमें डॉ सुनीता पांडे, डॉ वसुधा तिवारी, डॉ श्रुति मालवी, डॉ अनुपमा सेठा, डॉ सविता मुकासी, डॉ मलय जायसवाल, डॉ रूचि सक्सेना, डॉ श्रद्धा गुप्ता, डॉ ऋषिकांत दुबे, डॉ धनंजय हर्णे, डॉ वर्षा खंडेलवाल, डॉ ईशान श्रीवास्तव, डॉ राहुल पोटपोसे, डॉ नितिन जैसवानी, डॉ आरके श्रीवास्तव, डॉ बनर्जी का सोनाग्राफी में विशेष सहयोग मिल रहा है।
मरीजों ने जाहिर की है खुशी
जिन मरीजों का समय पर सोनाग्राफी हो गई है। उन्हें स्वास्थ्य लाभ मिल रहा है। उन्होंने खुशी जाहिर की है, जिनमें माखननगर जनपद क्षेत्र के नसीराबाद की रजनी बलवंत, नर्मदापुरम की रीना कटारे और रमा मुकेश सहित अनेक महिलाओं ने जिला प्रशासन व डॉक्टरों के द्वारा समय पर की जा रही सोनाग्राफी से संतुष्ट होकर खुशी जाहिर की है।