महाविद्यालयीन छात्रों ने निकाली साइकिल रैली

Post by: Poonam Soni

आजादी का अमृत महोत्सव

सोहागपुर। मध्यप्रदेश शासन उच्च शिक्षा विभाग (Higher Education Department) के निर्देशानुसार आजादी के अमृत महोत्सव (Amrit Mahotsav) के अंतर्गत मंगलवार को महाविद्यालय के छात्रों ने नगर में साइकिल रैली (Bicycle rally) निकाली। महाविद्यालय प्राचार्य डॉक्टर एनके नीखरा ने बताया साइकिल रैली पुरातत्व धरोहर शिव पार्वती मंदिर परिसर से प्रारंभ की गई थी तथा महाविद्यालय में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा के समक्ष समाप्त हुई ।इसके पूर्व साइकिल रैली को प्राचार्य डॉक्टर जी पी ब्रह्मवंशी डॉक्टर एनके नीखरा ने झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली नगर के प्रमुख मार्गो से होती हुई महाविद्यालय परिसर में समाप्त की गई। रैली में छात्र भारत माता की जय एवं वंदे मातरम का उद्घोष कर रहे थे। इस मौके पर एनसीसी ऑफिसर डॉ राधेश्याम रघुवंशी(NCC Officer Dr. Radheshyam Raghuvanshi), कार्यक्रम अधिकारी एनएसएस सैयद हामिद अली (Program Officer NSS Syed Hamid Ali), सहायक प्राध्यापक राजेश शुक्ला (Assistant Professor Rajesh Shukla),अरविंद शर्मा, एस ठाकुर, विवेक दुबे, विनय कुमार गिल्ला, प्रताप मेहर, विवेकानंद दुबे, संजय डोंगरे आदि मौजूद थे।

 

Leave a Comment

error: Content is protected !!