इटारसी। जीनियस प्लानेट सीनियर सेकेंडरी स्कूल में पूरे जोश और उल्लास से मनाया 74 वां गणतंत्र दिवस। आज के इस समारोह में अतिथि के रूप में गोविंद बांगड़ विधायक प्रतिनिधि, आरके बंग टेक्स कंसलटेंट, शिव भारद्वाज जिलाध्यक्ष प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन ने तिरंगा फहराया।
इस अवसर पर स्कूल संरक्षक यूनिस सिद्दीकी, स्कूल मैनेजमेंट कमेटी के सर्वजीत सिंह सैनी, मोती राजपूत, प्रमेश जैन के साथ ही अभिभावक मौजूद रहे।
अतिथि का स्वागत संचालकद्व जाफऱ मनीता सिद्दीकी एवं प्राचार्य विशाल शुक्ला ने पुष्पगुच्छ भेंट कर किया। तत्पश्चात विद्यार्थियों ने देशभक्ति गीतों पर रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये साथ ही क़ुछ विद्यार्थियों ने गणतंत्र दिवस पर अपने विचार रखे।
पस्थित अतिथि ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनायें प्रेषित करते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उपस्थितजनों का आभार प्राचार्य विशाल शुक्ला ने व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन विद्यार्थियों ने किया।