राष्ट्रीय पंचायत दिवस 2022 : विशेष ग्राम सभा का आयोजन
इटारसी। कमिश्नर नर्मदापुरम (Commissioner Narmadapuram) मालसिंह ने आज जनपद पंचायत केसला (Janpad Panchayat Kesla) क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत सिलवानी की सोमूखेड़ा एवं बोरखेड़ा में अमृत सरोवर (Amrit Sarovar) निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। करीब 48 लाख रुपए की लागत से इन दोनों तालाबों का निर्माण मनरेगा योजना से किया जा रहा है। उक्त तालाबों को समय-सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिये गये। निर्माण कार्यों के निरीक्षण उपरांत संभागायुक्त द्वारा ग्राम पंचायत चौकीपुरा में ग्रामीणों के साथ राष्ट्रीय पंचायत दिवस 2022 के उपलक्ष्य में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के संबोधन का लाइव कार्यक्रम देखा एवं उपस्थित ग्रामीणों से चर्चा की। इस दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत मनोज सरियाम, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत केसला वंदना कैथल, उपयंत्री जनपद पंचायत, सचिव एवं ग्राम रोजगार सहायक उपस्थित थे।