इटारसी। न्यास कॉलोनी स्थित साईं विद्धा मंदिर में चिल्ड्रन्स डे के अवसर पर आज विभिन्न प्रतियोगिताऐं आयोजित की गयीं। संचालक आलोक गिरोटिया ने बताया
इस अवसर पर नर्सरी केजी के बच्चों के लिये विशेष फन क्रियेटिविटी का आयोजन किया गया। नर्सरी के बच्चों को रोचक कहानियां दिखाते हुये मनपसंद डिमांड गीत और नृत्य पूछकर बच्चों का मनोरंजन किया गया। विभिन्न खेलों में उनकी सहभागिता कराते हुये बैलून्स दिये गये तो केजी बच्चों को विभिन्न प्रतियोगिताओं में भागीदारी कराकर गीत व नृत्य के साथ उन्हें क्रेयान्स कलर भेंट किये गये।
चेयर रेस, पिकिंग द ऑब्जेक्ट्स, हर्डल्स रनिंग, बर्सटिंग द बैलून, पुश द बॉल इन टू द होल, स्पून रेस जैसे मनोरंजक खेलों का बच्चों ने भरपूर लुत्फ उठाया।