पूरी सेवा वन विभाग में समर्पण भाव से दी, अब परिवार संग बिताएं समय

पूरी सेवा वन विभाग में समर्पण भाव से दी, अब परिवार संग बिताएं समय

सेवानिवृत्ति पर डिप्टी रेंजर को अधिकारियों ने दी विदाई
इटारसी।
सतपुड़ा टाइगर रिजर्व में डिप्टी रेंजर पद पर सेवा देते हुए पर्यावरण विद, समाजसेवी कन्हैया लाल गुर्जर 35 वर्षों की सेवा के बाद सेवानिवृत्त हो गए। उनकी आखिरी सेवाएं सतपुड़ा टाइगर रिजर्व में डिप्टी रेंजर के पद पर रहते हुए समाप्त हुई।

सेवानिवृत्ति समारोह सरकारी बस डिपो सूरजगंज में धूमधाम से मना जिसमें क्षेत्र संचालक एल कृष्णमूर्ति, संदीप फैलोज, उपसंचालक राजीव श्रीवास्तव, सहायक संचालक धीरज सिंह चौहान, सहायक संचालक सतपुड़ा टाइगर रिजर्व नर्मदापुरम एवं नवल सिंह चौहान रेंज ऑफिसर बोरी, आरबी पाठक रेंज ऑफिसर चूरना, निशांत दोषी रेंज ऑफिसर तवानगर एवं मदन सिंह रघुवंशी एसडीएम इटारसी सेवानिवृत्ति समारोह में विशेष रूप से उपस्थित थे।

इस अवसर पर एल कृष्णमूर्ति क्षेत्र संचालक सतपुड़ा टाइगर रिजर्व ने संबोधन में कहा कि कन्हैया लाल गुर्जर ने अपनी पूरी सेवा वन विभाग में समर्पित भाव, ईमानदारी और अनुशासन को कर्तव्य निष्ठा के साथ निभाया। बाकी का जीवन परिवार में समय देकर बितायें एवं जब वन विभाग को आवश्यकता हो तब कर्तव्य मानकर सेवा पथ पर आगे बढ़े। सेवानिवृत्ति पर सामाजिक कार्यकर्ता, शासकीय अधिकारियों, वन्य प्रेमियों सभी ने पहुंचकर उनके आगामी भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।

Royal
CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!