बिजली समस्याओं को लेकर कांग्रेस नेता अधिकारी से मिले

Post by: Poonam Soni

इटारसी। नयायार्ड में बिजली की समस्या को लेकर कांग्रेसियों ने आज बिजली कंपनी के जिला प्रबंधक बृजभान सिंह परिहार (District Manager Brijbhan Singh Parihar) से मुलाकात कर बार-बार कटौती से निजात दिलाने की मांग की है।
बता दें कि ग्राम पंचायत मेहरागांव का एक बड़ा हिस्सा नयायार्ड का होता है और यहां बार-बार बिजली कटौती होती है जिससे यहां रहने वालों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। कांग्रेसियों ने मांग की है कि नयायार्ड की बिजली सप्लाई को शहर से जोड़ा जाए। इस अवसर पर मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी पिछड़ा वर्ग विभाग प्रदेश महासचिव मुकेश यादव एवं असंगठित कामगार कांग्रेस जिलाध्यक्ष नरेंद्र वर्मा एवं यूथ जिलाध्यक्ष अभिषेक पटेल, नगराध्यक्ष आकाश यादव एवं कांग्रेस नेता फिरोज खान विशेष रूप से उपस्थित हुए।

Leave a Comment

error: Content is protected !!