इटारसी। ग्रीष्मकालीन क्रिकेट प्रशिक्षण शिविर में कुछ बच्चे जो क्रिकेट को गंभीरता से लेकर कुछ सीख रहे हैं, उनको चिह्नित किया जा रहा है और भविष्य में उनके साथ एक और शिविर लगाकर उनको भविष्य के क्रिकेटर बनाने की तैयारी है। गांधी मैदान पर लक्ष्य क्रिकेट अकादमी के शिविर में 130 बच्चे पहुंचे रहे हैं, उनमें से बहुतों का प्रदर्शन और सीखने की ललक लाजवाब है।
ऐसे खिलाडिय़ों ने शिविर आयोजकों को भविष्य में केवल ऐसे ही बच्चों के लिए पुन: शिविर लगाने को मजबूर किया है। ये बच्चे रनिंग, एक्सरासाइज, कैचिंग व फील्डिंग के सेशन के बाद लैदर बॉल से मैटिंग विकेट पर हुनर दिखा रहे हैं। काफी सालों से मैदान पर आ रहे कुछ खिलाड़ी जो अब काफी परिपक्व नजर आ रहे हैं, उन्हें चिन्हित करके भविष्य में एक कैम्प लगाने पर विचार किया जा रहा है। बेहद मेघावी व प्रतिभाशाली खिलाडिय़ों में दीपाली तरवे 14, वैष्णवी कहार 16, ओम सिंह 15, आदित्य परसाई 14, कुणाल राठौर 14, गोपाल भदौरिया 14, वेदांश सिंह चौहान 14, उदय ठाकुर 19, मयंक टाक 17, सौरभ कुशवाहा 18, वीर विश्वकर्मा 13, दीपक राजपूत 16, खुशी खान 17, यश केवट 18, कप्तान हिमांशु ठाकुर 18 एवं विनायक भाट 13 ( दोनों विकेट कीपर) के अलावा और भी बहुत सी ऐसी प्रतिभाएं हैं, जिनका टैलेंट पूरी तरह निखर कर आ रहा है।
अतिथि के रूप में वरिष्ठ पत्रकार सुश्री मंजू ठाकुर एवं बचपन प्ले स्कूल के ऑनर दीपक दुगाया पहुंचे। सुश्री मंजू ठाकुर ने युवा प्रशिक्षु खिलाडिय़ों को अनुशासन व धैर्य के साथ खेल एवं पढ़ाई दोनों विधाओं में तालमेल बनाकर मेहनत व लगन के साथ खेल के गुर सीखने का संदेश दिया। कोचिंग स्टाफ के सदस्यों अतुल राठौर, नीलेश चौधरी, अमिताभ दुबे, नीरज झा, अमित जयसवाल, मनीष सेतपलानी, संजय विश्वकर्मा, सुमेर सिंह चौहान, चंचल पटैल व राकेश पांडेय ने अतिथियों का सत्कार करते हुए उन्हें ससम्मान साधुवाद दिया। अतिथियों द्वारा बच्चों से परिचय प्राप्त करने के साथ ही उन्हें फलों का वितरण किया।