27 नक्षत्रों से तैयार हुई नक्षत्र वाटिका, जानिए इसकी खासियत

Post by: Poonam Soni

Bachpan AHPS Itarsi

होशंगाबाद। बैतूल जिले के बाद अब होशंगाबाद में नक्षत्र वाटिका(Nakshatra Vatika) बनाई गई।यह वाटिका होशंगाबाद शहर के वार्ड नंबर 15 में हर्ष नगर मैदान में परिलक्षित की गई। वाटिका में 27 नक्षत्रों के अनुसार पौधारोपण किया गया। साथ ही नक्षत्रों के अनुसार पौधों को क्रमानुसार रोपित कर वाटिका में नवग्रह की परिकल्पना की। संत महामंडलेश्वर माधवानंद गिरी होशंगाबाद के सानिध्य में हंस राय ने बताया भोपाल से पधारे हुए प्रेम गुरु सांसद प्रतिनिधि भोपाल, धर्माधिकारी पंडित विष्णु राजोरिया, ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष राकेश चतुर्वेदी, शोध प्रमुख हावर्ड यूनिवर्सिटी मे उपनिषद के व्याख्याता इन्होंने यहां नक्षत्र वाटिका का निर्माण किया।

01 4

यह रोपित किए पौधे
जिसमें आम, नीम, कटहल, गूलर, शमी, कुचला, महुआ, रीठा, चीड़, अर्जुन, नागकेशर, आंवला, पलाश जैसे दुर्लभ वृक्ष रोेपित किए गए।

यह रहे मौजूद
पार्षद प्रकाश शर्मा वार्ड की निवासियों के सहयोग से समाजसेवी पंडित दिनेश तिवारी, पंडित अविनाश मिश्रा, अर्पित मालवीय, जय हो सामाजिक कल्याण सेवा समिति के निर्मला राय, अध्यक्ष आरती शर्मा, कैप्टन किशोर करैया, राजेन्द्र बघेल, अजय मनीष राय प्रीति, गणेश बाबरिया, राकेश, रितिक निकुंज, निधी सान्वी मौजूद रहे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!